Friday, Mar 29 2024 | Time 04:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फायनेस कम्पनी के कार्यालय से नकाबपोश बदमाश 5 लाख 90 हजार लूटकर फरार

भीलवाड़ा 07 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ में उपखंड क्षेत्र में
समूह ऋण देने वाली एक फायनेंस कंपनी के दफ्तर में दो नकाबपोश बदमाश पांच कर्मचारियों की मौजूदगी में चाकू की नौंक पर 5 लाख 90 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है।
प्रभारी मनोज जाट ने बताया कि मांडलगढ़ एसडीएम ऑफिस क्षेत्र में स्थित फायनेस कार्यालय में कर्मचारी समूह लोन की किश्तें एकत्रित कर कार्यालय पहुंचे थे। रात करीब दस बजे संजीव, हेमराज एवं भगवान सहित 5 कर्मचारी ऑफिस में मौजूद थे। इसी दौरान बाइक से आये दो नकाबपोश बदमाश ऑफिस में घुस आये। इन बदमाशों ने चाकू दिखाकर कर्मचारियों को डराया-धमकाया। एक बदमाश ने कंपनी के कर्मचारी संजीव को चाकू अड़ा कर कार्यालय में रखी कलेक्शन राशि 5 लाख 90 हजार रुपये लूट लिये।
पुलिस ने बताया कि बदमाश अपने साथ लाये बैग में यह राशि भरकर ले गये। 5 कर्मचारियों की मौजूदगी के बावजूद ये दो बदमाश बेखौफ होकर राशि लूट ले गये, लेकिन किसी कर्मचारी ने इन बदमाशों का सामना करने की हिम्मत तक नहीं जुटाई। उधर, वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेते हुये कर्मचारियों से जानकारी ली।
माली रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image