Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भूखंड की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में दो और गिरफ्तार

भीलवाड़ा 10 मई (वार्ता ) राजस्थान में भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के करोड़ों रुपये के भूखंड की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी (सदर) रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि ये दोनों आरोपित यूआईटी के संविदाकर्मी हैं। इन लोगों ने यूआईटी के नाम का फर्जी पट्टा विलेख तैयार किया।बता दें कि मामले में अब तक सात लोग पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।
श्री चौधरी का कहना है कि जितेंद्र और मदन धोबी ने यूआईटी के नाम का फर्जी पट्टा विलेख तैयार किया। जबकि पूर्व में गिरफ्तार कमल जो तकनिकी शाखा में तैनात था उससे साइट प्लान तैयार करवाया था।
उधर, पूछताछ में इस बात का भी पता चला है कि शंभु बैरागी से लिये गये 20 लाख रुपये का भी इन सभी आरोपितों ने आपस में बंटवारा कर लिया था। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस आरोपित के हिस्से में कितनी राशि आई थी।
माली रामसिंह
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image