Saturday, Sep 23 2023 | Time 10:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पटवारी 30 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अलवर 11 मई (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर में जिले की टपुकडा तहसील में मायापुर पटवारी मुन्ना सिंह को आज परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विरासत के आधार पर भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में मुन्ना सिंह पटवारी पटवार हल्का मायापुर, तहसील टपूकडा, जिला अलवर द्वारा स्वयं एवं अपने उच्चअधिकारियों के नाम से 30 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद ब्यूरो टीम ने आज ट्रेप कार्यवाही करते हुये मुन्ना सिंह निवासी ग्राम मातलवास, तहसील कोटकासिम, जिला अलवर हाल पटवारी पटवार हल्का मायापुर, तहसील टपूकडा, जिला अलवर को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

22 Sep 2023 | 11:40 PM

बांसवाड़ा 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय “कृषि एवं आदिवासी स्वराज समागम-2023” का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आदिवासी संस्कृति और चक्रीय जीवनशैली का पुनर्जीवीकरण सहित अन्य गंभीर विषयों पर गहन चिंतन किया गया और इसके बाद निकले निष्कर्षों को एक आग्रह पत्र के रूप में राज्य सरकार को सौंपा गया।

see more..
image