Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में गायों में लंपी के लक्षण दिखाई दिए

जैसलमेर 11 मई (वार्ता) राजस्थान के कई शहरों में गायों में लंपी के लक्षण दिखाई दिए हैं। अजमेर एवं पाली जिलों के साथ जैसलमेर में 2 गायों में लंपी के लक्षण देखे गए हैं जिनके सेम्पल ले कर जोधपुर व भोपाल भिजवाये गए हैं।
उधर राजस्थान में गायों में लंपी बीमारी की पुनः आहट को देखते हुए राज्य सरकार का पशुपालन विभाग भी एलर्ट मॉड पर आ गया है तथा विभाग द्वारा सभी जिलों के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर एडवाइजरी जारी की गई हैं, साथ ही जिलों में वैक्सीन के स्टॉक में अभाव को देखते जिले के अधिकारियों द्वारा वैक्सीन की डिमांड सरकार को भेजी गई है ताकि आने पर वेक्सीसिशन का कार्य शुरू किया जा सके।
गौरतलब है राजस्थान में 2021 और 2022 में लंपी बीमारी से 76030 मवेशियों की मौत हुई थी. हालांकि मृत पशुओं की असल संख्या इससे कहीं ज्यादा थी, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में यही संख्या दर्ज हैं।
एनीमन हस्बेंडरी डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर अशोक सुथार ने पुष्टि करते हुए बताया कि जैसलमेर में शुरुआत में आज 2 गायो में संदिग्ध लम्पी बिमारियों के लक्षण दिखे गए हैं, इसमें एक मामला सतो गांव का हैं, वहां पर टीमे भिजवाई गई हैं।
पशुपालको को समझाईश करते हुए इस संदिग्ध बीमारी से ग्रसित गांय को अलग रखने की सलाह दी गई हैं। इसके अलावा दोनो गायो के सेंपल कलेक्ट किये गए हैं, उन्हें जोधपुर व भोपाल में हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री भेजे हैं।
उन्होने बताया कि राजस्थान में कई इलाको में लंबी बिमारी के पुनः आगमन की जानकारियां मिल रही हैं, उसको देखते हुवें राज्य सरकार स्तर पर पशु पालन विभाग द्वारा एडवाईजरी जारी की गई हैं।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
image