Friday, Oct 11 2024 | Time 11:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विविधताओं से भरा भारत सांस्कृतिक रूप से एक: मिश्र

जयपुर, 12 मई (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से शुक्रवार को यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत ओडिशा से आए युवाओं ने मुलाकात की।
श्री मिश्र ने इन युवाओं से संवाद के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि विविधताओं से भरा भारत सांस्कृतिक और वैचारिक रूप से एक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा सांस्कृतिक रूप से एक दूसरे के नजदीक आते हैं और उन्हें भिन्न-भिन्न राज्यों की भाषा-बोली, खान-पान, सभ्यता-संस्कृति को जानने-समझने का अवसर मिलता है।
युवाओं द्वारा संविधान उद्यान के बारे में उत्सुकता व्यक्त किए जाने पर श्री मिश्र ने कहा कि संविधान की संस्कृति के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से राजभवन में यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए।
ओडिशा से आए इन युवाओं ने बाद में राजभवन स्थित संविधान उद्यान का भ्रमण किया। उन्होंने संविधान लागू होने के विभिन्न चरणों से जुड़े कला रूपों को देखा और इसे अविस्मरणीय अनुभव बताते हुए सराहना की।
रामसिंह
वार्ता
More News
चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप उदयपुर में  15 अक्टूबर से

चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप उदयपुर में 15 अक्टूबर से

10 Oct 2024 | 8:30 PM

उदयपुर, 10 अक्टूबर (वार्ता) देश में दिव्यांग प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल (डीसीसीआई) के तत्वावधान में चौथी नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चौंपियनशिप का आयोजन 15 अक्टूबर से उदयपुर में होगा।

see more..
image