राज्य » राजस्थानPosted at: May 12 2023 6:13PM अपहृत युवती को जल्द बरामद करने के लिए किया प्रदर्शनभीलवाड़ा 11 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र से अपहृत की गई युवती के जल्द बरामद और अपहृतकर्ता के नहीं पकड़े जाने पर भाजपा ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में आज गंगापुर क्षेत्र के लोग भीलवाड़ा पहुंचे और कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। इस मौके पर तेली ने कहा कि अगर आरोपी जल्द ही गिरफ्तार नहीं होता है तो भाजपा आन्दोलन करेगी। उल्लेखनीय है कि आरोपी की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी को लेकर ग्रामीण पहले ही गंगापुर क्षेत्र में प्रदर्शन कर चुके है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास किये है लेकिन उसका पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम भी आरोपी की गिरफ्तारी पर घोषित किया है। माली रामसिंहवार्ता