Friday, Sep 29 2023 | Time 19:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नकाबपोश बदमाशों ने युवक का अपहरण कर की मारपीट

भीलवाड़ा 13 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के बगता बाबा क्षेत्र में आधा नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर हाथ-पैर बांधकर लोहे के पाइपों से करीब तीन घंटे तक मारपीट करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बगता बाबा, तिलकनगर निवासी जयेश तेली ने अस्पताल में मीडिया को दिये बयान में बताया कि वह कॉलोनी में ही शिव मंदिर के पास बीती रात को बैठा था। इस दौरान ब्रेजा कार से 6 लोग आये। इनमें से दो नकाबपोश थे। नीचे उतरे दो लोगों ने उसके (जयेश) की गर्दन पर तलवार रख दी और उसे जबरन कार में डाल दिया। कार में उसका मुंह बांध दिया। इसके बाद ये लोग उसे किसी खेत में ले गये, जहां उसे खेत में पटक कर हाथ-पैर बांध दिये और लोहे के पाइपो से करीब तीन घंटे तक मारपीट की।
इस दौरान कार सवार 6 लोगों के अलावा पहले से 4 लोग खेत पर मौजूद थे। जयेश ने बताया कि इन आरोपितों में एक देवीलाल तेली, दीपक और किशन तेली शामिल थे। इसके अलावा नकाब पहने दो में से एक आरोपित को ये लोग सलमान के नाम से पुकार रहे थे। जयेश का कहना है कि तीन घंटे बाद उसे थाने के बाहर पटक कर आरोपित फरार हो गये।
उधर, घायल जयेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में पीडि़त युवक के पिता कैलाशचंद्र ने भीमगंज थाने में रिपोर्ट भी दी। जांच अधिकारी एएसआई प्रहलाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में देवीलाल, किशन एवं दीपक को नामजद करते हुये 5-7 अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। मामले की जांच की जा रही है।
माली रामसिंह
वार्ता
More News
गहलोत के बयान को वापस नहीं लेने पर जायेंगे जनता के बीच-राठौड़

गहलोत के बयान को वापस नहीं लेने पर जायेंगे जनता के बीच-राठौड़

29 Sep 2023 | 7:02 PM

जयपुर 29 सितंबर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवैधानिक प्रमुखों पर टीका-टिप्पणी करने को अनुचित एवं अशोभनीय बताते हुए कहा है कि उन्हें इस पर अपना बयान वापिस लेना चाहिए, नहीं तो हम व्यक्तिगत तौर पर वैधानिक कार्यवाही करेंगे और इसे लेकर जनता के बीच जायेंगे।

see more..
मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

29 Sep 2023 | 6:58 PM

जयपुर, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले एवं पांच अक्टूबर को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण भी करेंगे।

see more..
image