Friday, Mar 29 2024 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के वर्षपर्यंत होने वाले कार्यक्रम हुए तय:कलाकारों के मानदेय बढ़ाने पर चर्चा

उदयपुर, 14 मई (वार्ता) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों कलाकारों के लिए 2000 रूपए मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
केन्द्र के निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि केंद्र के मुख्यालय उदयपुर में बागोर की हवेली में शनिवार को महाराष्ट्र के कला एवं संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन दीव एवं दादरा नगर हवेली में वर्षपर्यंत होने वाले आयोजनों पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा वर्षभर किए जाने वाले कुछ कार्यक्रम शिल्पग्राम उत्सव (21-30 दिसम्बर), उदयपुर राजस्थान, लोकोत्सव, गोवा, वसंतोत्सव, गांधीनगर, गुजरात, बहुभाषी रंगमंच महोत्सव, गोवा और महाराष्ट्र, भक्ति संगीत, कोल्हापुर महाराष्ट्र, सप्तकः उत्तर पूर्व महोत्सव (सदस्य राज्यों में रोटेशन द्वारा), मल्हार महोत्सव उदयपुर राजस्थान, ऋतु वसंत उदयपुर राजस्थान, नारियली पूर्णिमा, दमन, शास्त्रीय नृत्य और संगीत समारोह सूर्य मंदिर मोढेरा गुजरात, नूपुर शास्त्रीय नृत्य महोत्सव गोवा, राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव (एमओसी के अनुसार), चित्रांकन, दृश्य कला शिविर और कार्यशालाएँ, धरोहर वाटर कलर शिविर, माधोपुर घेड पोरबंदर गुजरात, दीव, दमन और डीएनएच में स्थापना दिवस समारोह, सदस्य राज्यों में बालोत्सव, ओक्टेव सहित विभिन्न प्रोग्राम एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि बैठक में गोवा के कला एवं संस्कृति विभाग के उपनिदेशक अशोक परब ने कलाकारों के मानदेय को 2000 रूपए के साथ दैनिक भत्ता एवं यात्रा भत्ता बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा। महाराष्ट्र के कला एवं संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए आगे भेजने की अनुशंसा की। गोवा में नाटक ओरिएंटेड वर्कशॉप, नृत्य योगा एवं कला शिविर के प्रस्ताव रखे।
इसके अलावा गुरू-शिष्य परंपरा के तहत लुप्तप्राय कला के संरक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु गुरू के मानदेय को बढ़ाकर 15000 रूपए, सहायक को 7500 रूपए तथा शिष्य को 4000 रूपए करने का प्रस्ताव रखा गया।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image