Friday, Sep 29 2023 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आमजन को आतंकित करने वाले तेंदुए का शव बरामद

अजमेर 14 मई (वार्ता ) राजस्थान में अजमेर के रामगंज थानाक्षेत्र में तारागढ़ पर पिछले दो माह से जनसाधारण को आतंकित कर रहे तेंदुए का शव बरामद हुआ है।
अजमेर के तारागढ़ हैप्पीवैली क्षेत्र से लेपर्ड के पड़े होने की सूचना पर वन अधिकारी देशराज मेघवाल मौके पर पहुंचे तो उन्हें लेपर्ड मृत अवस्था में मिला। लेपर्ड के शरीर में कांटे ही कांटे चुभे हुए नजर आये साथ ही खून भी काफी मात्रा में बह रहा था।
वन अधिकारी मेघवाल का अनुमान है कि लेपर्ड का सामना कांटेदार “ सेही “ से हुआ और दोनों में जमकर संघर्ष चला परिणाम स्वरूप लेपर्ड के शरीर में कांटे ही कांटे चुभ गए और अत्यधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई।
वन विभाग के दल ने मृतक लेपर्ड को कब्जे में लेकर उसे सोमलपुर नर्सरी में पोस्टमार्टम कराया है। मृतक लेपर्ड 2 वर्षीय मादा बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि तेंदुए ( लेपर्ड ) से तारागढ़ क्षेत्र में दहशत का माहौल था और ऐसा ही माहौल अजमेर में गंज थाना क्षेत्र के अजयपाल पहाड़ों की ओर भी है , यहां भी ग्रामीणों ने साक्षात तेंदुए को अनेकों बार देखा है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

29 Sep 2023 | 6:58 PM

जयपुर, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले एवं पांच अक्टूबर को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण भी करेंगे।

see more..
image