राज्य » राजस्थानPosted at: May 14 2023 7:16PM अजमेर में देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह आयोजितअजमेर 14 मई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में आज विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रान्त ,अजमेर चौप्टर की ओर से आयोजित प्रान्त स्तरीय देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह नारद विभूषण तथा नारद भूषण सम्मान से पत्रकारों को नवाजा गया। अजमेर के फायसागर रोड स्थित एक समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में डा. रतन शारदा के आतिथ्य में पुष्कर मूल के दैनिक भास्कर अजमेर संवाददाता गिरीश दाधीच को ..नारद विभूषण.. सम्मान दिया गया जिसमें उन्हें 21 हजार रूपये नकद, नारियल, शाल, तुलसी पौधा तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी तरह 11-11 हजार रूपये के तीन अन्य सम्मान ..नारद भूषण ..के प्रदान किये गये। इनमें अजमेर राजस्थान पत्रिका के फोटोजर्नलिस्ट जय माखिजा , सोशल मीडिया के लिये उदयपुर के मनोज व्यास तथा डैस्क स्पोर्ट क्षेत्र में बांसवाड़ा के वरूण भट्ट को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता डा. रतन शारदा ने पत्रकारों का आवाह्न किया कि वे भी वर्तमान माहौल में देवर्षि नारद की तरह अपनी विश्वसनीयता कायम करें और लोक कल्याण के लिये कार्य करें। चौथे स्तम्भ का मतलब ही यही है कि वे तीन स्तम्भ के किये की तस्वीर को आमजन के सामने पारदर्शिता और निष्पक्ष तरीके से रखे। साथ ही वर्तमान चुनौतियों के अनुरूप सकारात्मक पत्रकारिता करें। समारोह को मनोज सिंघल, कमल रोहिल्ला, डा. रमेश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।अनुराग रामसिंहवार्ता