Saturday, Sep 23 2023 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मेघवाल रोजगार मेले में सौंपेगे नियुक्ति पत्र

अजमेर 15 मई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में कल 16 मई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
अजमेर में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में सरकारी विभागों में 71 हजार नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इसी क्रम में अजमेर में मेघवाल इस दायित्व को निभाएंगे।
प्रापत जानकारी के मुताबिक अजमेर में रेल मंडल कार्यालय के निकट स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम हॉल में सुबह नौ बजे आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अजमेर के अलावा जयपुर व जोधपुर में भी इसी तरह के रोजगार मेले का आयोजन होगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

22 Sep 2023 | 11:40 PM

बांसवाड़ा 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय “कृषि एवं आदिवासी स्वराज समागम-2023” का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आदिवासी संस्कृति और चक्रीय जीवनशैली का पुनर्जीवीकरण सहित अन्य गंभीर विषयों पर गहन चिंतन किया गया और इसके बाद निकले निष्कर्षों को एक आग्रह पत्र के रूप में राज्य सरकार को सौंपा गया।

see more..
image