Friday, Mar 29 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में सैनिक विश्राम गृह भी उपलब्ध होगा रियायती किराए पर

कोटा, 16 मई (वार्ता) राजस्थान के कोटा में स्थित सैनिक विश्राम गृह को भी अतिरिक्त आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए अब विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों के लिए रियायती दरों पर उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस के पंजाबी ने बताया कि यह सभी वर्ग के लोगों के लिए ही यह विश्रामगृह विवाह जैसे आयोजनों के लिए उपलब्ध होगा लेकिन कोटा के सैनिक विश्राम गृह की विशेषता यह है कि नयापुरा इलाके में जेके लोन हॉस्पिटल रोड पर जिस स्थान पर यह स्थित है, वह बहुत ही सहज-सुलभ स्थल है और हरियाली से आच्छादित इलाके में होने के कारण इसका एक अपना अलग महत्व है।
इसके अलावा यह कोटा के मुख्य बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से भी काफी नजदीक होने के कारण आवागमन की दृष्टि से भी बहुत ही उपयुक्त स्थल है।
उन्होंने बताया कि विवाह स्थल की रियायती दरें भूतपूर्व सैनिक, सेवारत् सैनिकों के लिए 15 हजार एवं सिविलियन के लिए 30 हजार रूपये प्रतिदिन 24 घंटे के हिसाब से ली जाएगी एवं बिजली खर्चा अलग से लिया जाएगा। सभी पेंशनर, पूर्व सैनिकों, विधवाओं, सेवारत् सैनिक एवं सिविलियन लाभ ले सकते हैं।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image