Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किशनगढ में 21 फीट ऊंची बालाजी की प्रतिमा स्थापित

अजमेर 16 मई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में 21 फीट ऊंची बालाजी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आज पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
किशनगढ़ नगर परिषद के सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने मालियों की ढाणी गांधीनगर स्थित लक्खीधड़ा मैदान पर मंदिर एवं मूर्ति हेतु भूमि पूजन पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।
श्री राठौड़ ने कहा कि हनुमानजी कलियुग के सबसे सक्रिय एवं जीवंत देवता हैं। इनकी 21 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित किया जाना सबके लिए प्रेरणास्रोत तथा युवाओं में उत्साह तथा शक्ति का प्रतीक हैं। नगर परिषद की सीमा में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर बजरंगबली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image