Friday, Sep 29 2023 | Time 18:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 10 जून को

उदयपुर, 17 मई (वार्ता) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 10 जून को पेसिफिक विश्वविद्यालय प्रतापनगर में होगा।
जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा शक्ति से जनभागीदारी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एवं प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण पर रोशनी डालना है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग), स्वलिखित कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5000, 2000 और 1000 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5000, 2500 और 1250 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह व कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750 और 500 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
रामसिंह
वार्ता
image