Friday, Mar 29 2024 | Time 01:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पृथ्वीराज चौहान की राष्ट्र भक्ति एवं उनके समर्पण भाव से लेनी चाहिए प्रेरणा-इज्यराज

अजमेर 17 मई (वार्ता) पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राष्ट्र भक्ति एवं उनके समर्पण भाव से प्रेरणा लेने की जरूरत बताते हुए कहा है कि लक्ष्य साधने की विद्या इससे लेनी चाहिए।
श्री सिंह अजमेर में मंगलवार शाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की ओर से तारागढ़ पहाड़ी स्थित स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के स्मारक के माध्यम से उनके बलिदान एवं समर्पण भाव को सदैव जीवन में उतारने की प्रेरणा मिलती है। सम्राट चौहान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी ने सांसद कोष से स्मारक के विकास कार्य तथा दीर्घा बनाने की घोषणा भी की। पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत ने स्मारक निर्माण के पीछे जन जन तक देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति संकल्प की प्रेरणा के चलते स्मारक बनाने का उद्देश्य सफल होना बताया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्यपाल कलराज मिश्र के संदेश का भी वाचन किया गया। कार्यक्रम में एक पखवाड़े तक चले विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
अनुराग जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image