Friday, Sep 29 2023 | Time 19:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बिजयनगर को नवसृजित केकड़ी जिले में शामिल करने का विरोध

अजमेर 18 मई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के बिजयनगर को नवसृजित होने जा रहे केकड़ी जिले में शामिल किये जाने की घोषणा के विरोध के चलते केकड़ीवासियों ने शुक्रवार को बिजयनगर बंद का ऐलान किया है।
बिजयनगर तहसील क्षेत्र को केकड़ी में शामिल करने का बिजयनगर के वाशिंदों ने शुरू से ही विरोध कर एतराज जताया और पिछले एक हफ्ते से ज्यादा वे युवा नेता कैलाश गुर्जर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे है और अब सामूहिकता के साथ 19 मई को बिजयनगर बंद रख विरोध दर्ज करायेंगे।
इस बंद को बिजयनगर के सभी व्यापारिक- सामाजिक तथा राजनीतिज्ञों का समर्थन प्राप्त है।
कमोबेश सभी का तर्क है कि बिजयनगर के लिये केकड़ी किसी भी दृष्टि से अनुकूल नहीं हैं। सभी की मांग है कि बिजयनगर को अजमेर जिले में यथावत रखा जाये।
उल्लेखनीय है कि नवसृजित होने जा रहे केकड़ी जिले के लिये राज्य सरकार द्वारा तैनात पहले विशेषाधिकारी खजानसिंह ने बीते कल पदभार ग्रहण कर लिया और मीडिया से केकड़ी जिले के गठन के लिये तैयारियों पर विचार साझा करने के साथ अजमेर से केकड़ी तहसील का सम्पूर्ण रेकॉर्ड स्थानांतरित करने की बात कही।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
गहलोत के बयान को वापस नहीं लेने पर जायेंगे जनता के बीच-राठौड़

गहलोत के बयान को वापस नहीं लेने पर जायेंगे जनता के बीच-राठौड़

29 Sep 2023 | 7:02 PM

जयपुर 29 सितंबर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवैधानिक प्रमुखों पर टीका-टिप्पणी करने को अनुचित एवं अशोभनीय बताते हुए कहा है कि उन्हें इस पर अपना बयान वापिस लेना चाहिए, नहीं तो हम व्यक्तिगत तौर पर वैधानिक कार्यवाही करेंगे और इसे लेकर जनता के बीच जायेंगे।

see more..
image