Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कला महोत्सव में मां बाड़ी केन्द्रों पर होगा बाल मेले का आयोजन

उदयपुर, 19 मई (वार्ता) जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, टीआरआई एवं भारतीय लोक कला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान 22 से 24 मई तक भारतीय लोक कला मण्डल में कला महोत्सव के तहत जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मां बाड़ी केन्द्रों में भी बाल मेले का आयोजन होगा।
संयुक्त निदेशक ज्योति मेहता ने बताया कि इस बाल मेले में अल्पायु के जनजाति बालक-बालिकाओं को आनंदमयी गतिविधियों द्वारा बाल मेले में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा। टीआरआई सभागार में उदयपुर, बारां एवं सिरोही के 71 स्वच्छ समन्वयकों के एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल मेले की रूपरेखा बनायी गयी एवं क्रियान्विती के निर्देश दिए गए। स्वच्छ समन्वयकों की प्रभावी भूमिका, वर्चुअल एप्स पर विस्तार से वार्ताएं दी गई।
रामसिंह
वार्ता
image