Friday, Sep 29 2023 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सरिस्का बाघ परियोजना में वन्यजीव गणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

अलवर 20 मई (वार्ता) राजस्थान में अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना में वन्यजीवो के आकलन की तैयारियां की जा रही है. जिसमें आज सरिस्का मुख्यालय पर वन कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया।
सरिस्का क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि एनटीसीए द्वारा निर्धारित फेज फोर्थ प्रोटोकॉल के तहत 21 मई से 28 मई 2023 तक बाघ परियोजना सरिस्का में वन्यजीवों का आकलन ट्रांजिस्टर लाइन सर्वे कैमरा ट्रैप पद्धति से बाघ परियोजना सरिस्का की सभी बीटों में प्रारंभ होनी है।
इस प्रशिक्षण हेतु सरिस्का मुख्यालय पर स्थित एनआईसी भवन में 17 मई को रेंज सरिस्का रेंज टहला एवं अजबगढ़ तथा 18 मई को रेंज ताल वृक्ष अकबरपुर एवं अलवर बफर के वन कर्मियों का डीपी जगावत उप संरक्षक बाघ परियोजना सरिस्का द्वारा वन्यजीवों के आकलन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा अरुण कुमार सहायक संरक्षक अनुसंधान सरिस्का एवं फील्ड बायोजिस्ट गोकुल अन्नन द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया .फेज फोर प्रोटोकॉल के तहत 21 से 24 मई तक प्रातः काल बाघ. बघेरा एवं अन्य मांस भक्षीओ के चिन्हों का सर्वे होगा।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
गहलोत खो बैठे है मानसिक संतुलन-शेखावत

गहलोत खो बैठे है मानसिक संतुलन-शेखावत

29 Sep 2023 | 7:57 PM

जोधपुर 29 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रधानमंत्री, सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के राजस्थान आने को लेकर टीका-टिप्पणी से लगता है कि वह घबराहट में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

see more..
image