Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बिहार के तीन बच्चों को सीडब्ल्यूसी ने परिवारजनों के सुपुर्द किया

श्रीगंगानगर 23 मई (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घड़साना से 4-5 दिन पूर्व एक मदरसे से भागकर हनुमानगढ़ पहुंचे तीन बच्चों को बाल कल्याण समिति ने आज उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हनुमानगढ़ में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि बिहार निवासी यह बच्चे घड़साना में मदरसे में पढ़ रहे थे। मदरसे में उनका मन नहीं लग रहा था।इसलिए तीनों मदरसे से भागकर ट्रेन से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंच गए, जहां रेलवे पुलिस ने उन्हें बिना टिकट होने के कारण पकड़ लिया।
बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। जिस पर बाल कल्याण समिति ने मदरसे से भागने का कारण पूछा तो बच्चों ने बताया कि हम माता-पिता के पास रहना चाहते हैं। हमारा मदरसे में बिल्कुल भी मन नही लगता। इस पर सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को सूचना दी। आज परिजन पहुंचे, तब बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों ने मदरसे की बजाए परिजनों के साथ जाने इच्छा जाहिर की।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image