Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महंगाई राहत कैंपों में 1.16 करोड़ परिवार पंजीकृत, साढ़े पांच करोड़ गारंटी कार्ड जारी

डूंगरपुर 23 मई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि महंगाई राहत शिविरों के जरिए प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने का संकल्प साकार हो रहा है और इनके प्रति लोगों में ऐसा उत्साह है कि इनमें अब तक 1.16 करोड़ परिवार पंजीयन करा चुके हैं और 5.30 करोड़ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं।
श्री गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बा (सीमलवाड़ा) में सलारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पहुंचे। उन्होंने लाभार्थी महिलाओं से योजनाओं को लेकर संवाद कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजीविका से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूह को एऊ करोड़ एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान का भी अवलोकन किया। श्री गहलोत ने सभा में कहा कि पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि परिवारों को 10 विभिन्न योजनाओं से सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा ही राज्य सरकार की नीति रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 100 और 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली जैसी योजनाएं लागू कर राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। बेरोजगारी से राहत देते हुए 1.50 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इतनी ही प्रक्रियाधीन है एवं एक लाख से अधिक की बजट घोषणा हुई है। महिला स्वास्थ्य की दिशा में उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि बिना मांगे राज्य सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से राज्य कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की। कार्मिकों की अन्य मांगों पर परीक्षण कराया जा रहा है। कार्मिक निश्चिंत रहें, उन्हें भी पूरा किया जाएगा।
इस मौके मुख्यमंत्री ने सलारेश्वर और श्री गोविंद गुरू जी की जन्मस्थली बांसिया में सामुदायिक भवन तथा डामोर बाहुल्य भंडारिया में उप-तहसील बनाने के लिए घोषणा की। इससे पहले उन्होंने सलारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।
जोरा
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image