Friday, Mar 29 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पानी के टैंक से महिला एवं उसकी तीन वर्षीय पुत्री के शव बरामद

झुंझुनू,23 मई। (वार्ता) राजस्थान में झुंझुंनू जिले के सूरजगढ थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज पानी के टैंक में से एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी के शव बरामद किया।
सूरजगढ़ थाने के थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया मंजू (32) की शादी 4 साल पहले भापर गांव के रहने वाले सतवीर महला (45) से हुई थी। दोनों की एक तीन साल की बेटी मानसी थी। मंजू के बड़े भाई आजाद सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि सतवीर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। सोमवार को भी बहन के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद मंजू ने सुबह करीब 10 बजे अपनी भाभी सुशीला को कॉल किया और रोने लगी।
बताया कि उसकी पिटाई की जा रही है। सुशीला ने मंजू की बड़ी बहन रमा से फोन पर बात करवाई। उसे भी बताया कि उसका पति और ससुराल वाले बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और, आज उसका आखिरी दिन है।
मृतका की बडी बहन रमा ने बताया कि मौके पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मंजू के बारे में पूछने पर कोई कुछ जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूरे घर को खंगाला, लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं लगा। बहन को शक हुआ कि कहीं दोनों टैंक में तो नहीं हैं। टैंक पर ताला लगा हुआ था। उसके ऊपर रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने जब हौद को खोला तो उसमें मंजू और उसके तीन साल की बेटी की लाश मिली।
पुलिस ने आजाद सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति सतवीर, ससुर मोहनलाल, सास किताबो, जेठ कर्मवीर और जेठानी कविता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सराफ रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image