राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2023 9:33PM करोड़ों रुपए की ऑनलाइन करने वाले चार अभियुक्त और गिरफ्तारकोटा 23 मई (वार्ता) राजस्थान में कोटा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि इस मामले में पहली रिपोर्ट 17 मई को कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में रहने वाले हैं मयंक नामा ने दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेज कर उसके एवज में रुपए देने का लालच देकर उसने 6 लाख 74 हजार । 280 रुपए उसके खाते से निकाल लिये। इस मामले में शक होने पर उसने कोटा के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस जांच में एक बदमाश दीपक नायक का मुंबई में बैंक खाता होने का पता चला जिसके आधार पर पुलिस ने दीपक नायक और उसके साथियों सलमान खान, अनिरुद्ध यादव ,राजा अय्यर,गजेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया था। हाडा रामसिंहवार्ता