Saturday, Sep 23 2023 | Time 09:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है: राठौड

अजमेर 25 मई (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है और वह कांग्रेस से राहत चाहती है।
श्री राठौड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को प्रस्तावित अजमेर यात्रा के लिए जिले में जनसंपर्क के दौरान आज केकड़ी मे कहा कि कांग्रेस का यह राहत शिविर एक ढकोसला मात्र है जिसे जनता समझ रही है। श्री राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस राज को साढ़े चार साल तक जनता की याद नहीं आई और अब झूठी घोषणाएं कर खुश करने का जो असफल प्रयास कर रही है उस पर जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को वास्तविक राहत तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से है। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, मेक इन इंडिया आदि के माध्यम से जन जन को राहत मिली है।
श्री राठौड़ के साथ पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोग शामिल रहे।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

22 Sep 2023 | 11:40 PM

बांसवाड़ा 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय “कृषि एवं आदिवासी स्वराज समागम-2023” का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आदिवासी संस्कृति और चक्रीय जीवनशैली का पुनर्जीवीकरण सहित अन्य गंभीर विषयों पर गहन चिंतन किया गया और इसके बाद निकले निष्कर्षों को एक आग्रह पत्र के रूप में राज्य सरकार को सौंपा गया।

see more..
image