Friday, Sep 29 2023 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


1 करोड़ रुपये कीमत का 22 क्विंटल 63 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

बाड़मेर 25 मई (वार्ता) राजस्थान के बाडमेर जिले में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 वाहन एक आईसर ट्रक, एक ईसूजू गाड़ी व एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर एक करोड़ कीमत का 22 क्विंटल 63 किलो डोडा पोस्त बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि बुधवार रात में जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्कर तीन गाड़ियों में अवैध डोडा पोस्त भरकर पुलिस थाना सदर इलाके के गांव बलाऊ में आने वाले है।
डीएसटी टीम प्रभारी अमीन खां व एसएचओ सदर किशन सिह चारण मय टीम द्वारा बलाऊ पहूंच नाकाबन्दी की गई। इसी दौरान एक आईसर ट्रक, एक ईसूजू व एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस टीम को देखकर बाडमेर की तरफ दौड़ने लगी।
पुलिस की सयुंक्त टीमों द्वारा तस्करों की गाड़ियों का पीछा किया तो तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए डोडा पोस्त से भरी तीनो गाड़ियां अली का तला बलाऊ में छोड़कर भाग गये। उक्त तीनों गाड़ियो को दस्तयाब कर गाड़ियो को चौक किया तो तीनो गाड़ियों में कुल 22 क्विंटल 63 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला।
रामसिंह
वार्ता
image