राज्य » राजस्थानPosted at: May 25 2023 11:49PM पाक से हेरोईन तस्करी मामले में ईनामी अपराधी गिरफ्तारबाड़मेर 25 मई वार्ता पाकिस्तान से हेरोईन तस्करी के मामलें में वांछित 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी गुलाबसिंह गिरफ्तार किया है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि पाक से हेरोईन तस्करी के सम्बन्ध में थाना सुरतगढ़ के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गुलाब सिंह पर अतिरिक्त महानिदेक पुलिस, अपराध द्वारा 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मुखबीरों से आसूचना एकत्रित कर गड़रारोड से इनामी अभियुक्त को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गईं। रामसिंहवार्ता