Friday, Sep 29 2023 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


186 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ 25 मई (वार्ता) राजस्थान के चित्तौडगढ जिले में आज बेगूं थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 186 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा एवं एक्सयूवी को जब्त कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने बस्सी- फतेहपुर रोड पर नाकाबन्दी की। सूचना के मुताबिक बलवन्त नगर की तरफ से एक संदिग्ध सफेद रंग की एक्सयूवी कार आती हुई दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक कार को तेज गति से भगाकर नाकाबन्दी स्थल से आगे ले गया।
जिस पर जिला विशेष टीम ने कार का पीछा कर गोरला रोड के पास मुश्किल से रुकवाकर तलाशी ली। कार की तलाशी ली तो कार के पीछे की सीट तथा डिग्गी में रखे काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 186 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा मिला।
पुलिस ने उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त कर मध्यप्रदेश के नीमच जिले के टिमरिया निवासी चालक गोपाल भील एवं उसके साथी बंशीलाल भील को गिरफ्तार कर लिया।
रामसिंह
वार्ता
More News
मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

29 Sep 2023 | 6:58 PM

जयपुर, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले एवं पांच अक्टूबर को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण भी करेंगे।

see more..
image