राज्य » राजस्थानPosted at: May 26 2023 3:02PM वन्दे भारत का कोटा एवं शामगढ़ के मध्य सफल ब्रेकिंग ट्रायलकोटा, 26 मई (वार्ता) पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कोटा-शामगढ़-कोटा सेक्शन में गुरूवार को वन्दे भारत का तीसरे दिन ब्रेकिंग ट्रायल किया गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईसीएफ टीम एवं अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम ने गुरूवार को तीसरे दिन 160 किमी प्रति घंटा की गति से कुल 25 बार ब्रेकिंग ट्रायल किया। यह ट्रायल 23 मई से लगातार जारी हैं। यह ब्रेकिंग ट्रायल आरडीएसओ, लखनऊ के निर्देशक(टेस्टिंग) मनोज कुमार के निर्देशन एवं कोटा मंडल के सबंधित विभाग के अधिकारियों और पर्यवेक्षक के समन्वय से किया जा रहा है। इसमें मंडल के इंजीनियरिंग, सी एंड डब्ल्यू, विधुत, सुरक्षा एवं परिचालन विभागों का विशेष भूमिका है। 25 मई को वन्दे भारत रैक का ब्रेकिंग ट्रायल अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की गति से कोटा से शामगढ़ के मध्य सुबह 9.50 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक किया गया एवं वापसी में शामगढ़-मोड़क के बीच शाम 4.40 बजे से किया गया। तत्पश्चात वन्दे भारत का रैक की वापसी कोटा में शाम 7.45 बजे हुई। यह ब्रेकिंग ट्रायल आरडीएसओ टीम अब आईसीएफ टीम के बजाय स्वतंत्र रूप से दो दिन उपकरण इंस्टालेशन के पश्चात् ब्रेकिंग के विभिन्न आयामों (सूखे एवं गीले ट्रैक) पर नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में जायेगा।हाडा रामसिंहवार्ता