Saturday, Sep 23 2023 | Time 09:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में गांधीवादी विचारक-चिंतक शिविर 27 मई को जुटेंगे

कोटा 26 मई (वार्ता) राजस्थान के कोटा में राष्ट्र स्तरीय श्रमिक विकास शिविर का आयोजन 27 मई से आयोजित किया जायेगा जिसमें देशभर के गांधीवादी विचारक एवं चिंतक भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ओ पी बुनकर ने बताया कि प्रदेश के शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिविर में देशभर के गांधीवादी विचारक राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए दिये गये विचारों पर वर्तमान में संचालित विभागीय योजनाओं पर मंथन करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में देशभर के विचाकर अपनी बात रखेंगे तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के कल्याणार्थ योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आमजन को मिले लाभ का फीडबैक भी लेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रदेश के प्रबुद्धजन, गांधीवादी विचारक एवं संभाग के गांधी जीवन दर्शन समिति से जुडे नागरिक भाग लेगें। उन्होंने बताया कि शिविर में अलग-अलग सत्र होंगे जिसमें प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक अपनी बात रखेंगे तथा श्रमिकों के हितों की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
हाडा रामसिंह
वार्ता
More News
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

22 Sep 2023 | 11:40 PM

बांसवाड़ा 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय “कृषि एवं आदिवासी स्वराज समागम-2023” का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आदिवासी संस्कृति और चक्रीय जीवनशैली का पुनर्जीवीकरण सहित अन्य गंभीर विषयों पर गहन चिंतन किया गया और इसके बाद निकले निष्कर्षों को एक आग्रह पत्र के रूप में राज्य सरकार को सौंपा गया।

see more..
image