Tuesday, Sep 26 2023 | Time 04:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी झुलसी

भीलवाड़ा 27 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया तहसील क्षेत्र के तीखी गांव में बिजली का बल्ब उतारते समय करंट के झटके लगने से एक युवक की मौत हो गई एवं युवक की पत्नी सहित दो अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीखी गांव निवासी रमेश नारायण भील (32) को लगा कि बिजली चमक रही है। बल्ब फूट न जाए इसी के चलते जब उसने बल्ब को उतारने के लिए हाथ लगाया तो करंट की चपेट में आ गया। यह देखकर उसकी पत्नी मंजू देवी (30) ने पति को बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई। उसके हाथ पैर करंट से झुलस गए। वहीं इसी गांव का एक अन्य युवक कैलाश भील (35) बिजली गिरने के डर से प्लग में लगे मोबाइल चार्जर को निकालने लगा तो उसे भी करंट लगा जिससे वह भी झुलस गया।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। एसडीएम सीमा तिवाड़ी ने बताया कि मृतक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाएगी।
माली रामसिंह
वार्ता
More News
जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाकर शीघ्र लागू करें महिला आरक्षण विधेयक-लांबा

जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाकर शीघ्र लागू करें महिला आरक्षण विधेयक-लांबा

25 Sep 2023 | 11:54 PM

जयपुर, 25 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि उसे जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाते हुए अविलम्ब सन् 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़ों के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सम्मिलित करते हुये महिला आरक्षण विधेयक को लागू करना चाहिए।

see more..
image