Friday, Mar 29 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में अवैध बजरी-पत्थर खनन के परिवहन में लिप्त 33 वाहन जब्त

कोटा, 27 मई (वार्ता) राजस्थान के कोटा में आज पुलिस ने जयपुर पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद आकस्मिक कार्रवाई करते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करके अवैध रूप से बजरी,पत्थर और क्रेशर डस्टर जैसी खनन सामग्री का परिवहन करते हुए 33 वाहनों को जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि जयपुर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के निर्देशानुसार आज तड़के 4 बजे से ही कोटा शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण कुमार जैन के नेतृत्व में केशवरायपाटन तिराहे, बड़गांव पुलिस चौकी के सामने और शंभूपुरा चौराहे के पास पुलिस की भारी लवाजमा के साथ तीन पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़, हर्षराज सिंह खरेड़ा,मुकुल शर्मा की अगुवाई में नाकेबंदी की गई।
इस दौरान बजरी, गिट्टी, पत्थर और क्रेशर डस्टर का अवैध रूप से परिवहन करते हुये 33 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया जिसमें ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर ट्रोलियां शामिल है। बाद में अवैध खनन के संबंध में जांच के लिए यह सभी वाहन खनन विभाग को सौंप दिये गये।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image