Friday, Mar 29 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने किया साहित्यकारों का होगा अभिनंदन

उदयपुर, 26 मई (वार्ता) अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की ओर से विभिन्न अकादमियों से सम्मानित-पुरस्कृत साहित्यकारों का आज यहां समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया।
परिषद् की उदयपुर महानगर इकाई की महामंत्री वरिष्ठ साहित्यकार आशा पांडे ओझा ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश की विभिन्न भाषाई अकादमियों से साहित्यकार के रुप में सम्मानित एवं पुरुस्कृत पांच साहित्यकारों का अभिनंदन किया गया।
सूचना केंद्र सभागार में आयोजित समारोह में राजस्थान साहित्य अकादमी से विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से सम्मानित डॉ महेन्द्र भाणावत, डॉ विद्या पालीवाल एवं डॉ कुसुम मेघवाल एवं परदेशी पुरस्कार से पुरस्कृत सुश्री हर्षिता मीणा और राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के आगीवाण सम्मान से सम्मानित श्री पुरुषोत्तम पल्लव को पगड़ी, उपरणा पहनाकर व अभिनंदन-पत्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार देव कोठारी, कुंदन माली, ज्योतिपुंज, निर्मल गर्ग, रेणु देवपुरा, परिषद से जुड़े साहित्यकारों में सुरेंद्र सिंह राव, ममता जोशी, आशीष सिसोदिया, किरण बाला जीनगर, कपिल पालीवाल, करूणा दशोरा, सिम्मी सिंह, चेतन औदिच्य, सोमशेखर, सुनीता निमिष सिंह, हेमंत जोशी, नीलोफर मुनीर, पूनम भू, रागिनी शर्मा, स्वाति शकुंत, दीपक शर्मा, राजकुमार राज सहित कई साहित्यकार उपस्थित रहे।
रामसिंह
वार्ता
image