Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की राष्ट्रीय नाट्य लेखन निर्देशन कार्यशाला शुरू

उदयपुर, 27 मई (वार्ता) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के तत्त्वावधान में लोक कला मण्डल के सहयोग से राष्ट्रीय लेखक निर्देशक की तीन दिवसीय कार्यशाला आज से प्रारम्भ हुई।
राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह कार्यशाला अपने आप में इसलिए अनूठी कार्यशाला है क्योंकि इसमें नाटककार , निर्देशक और समीक्षक एक साथ किसी कार्यशाला में नाटक के विभिन्न पक्षों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही अकादमी की नाट्य पाण्डुलिपि प्रतियोगिता के पुरस्कृत नाटकों के लेखकों को आवश्यक सुझाव भी देंगे।
कार्यशाला की परिकल्पना के बारे में भी चर्चा की और अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मलू का आभार भी जताया कि उन्होने इस परिकल्पना को अमली जामा पहनाने में पहल की द्य अकादमी अध्यक्ष बिनाका मालू ने अपने स्वागत भाषण में कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया।
रामसिंह
वार्ता
image