Friday, Sep 29 2023 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में वन्दे भारत रैक का 160 किमी की गति पर किया ब्रेकिंग ट्रायल

कोटा, 28 मई (वार्ता ) पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में स्वतंत्र रूप से लखनऊ से आई अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन की टीम ने रविवार को 160 किमी प्रति घंटा की गति पर ब्रेकिंग ट्रायल किया।
गत सप्ताह वन्दे भारत रैक का कोटा यार्ड में आगमन हुआ। जिसके पश्चात कोटा- नागदा-कोटा सेक्शन में 23 मई से लगातार 26 मई तक आईसीएफ एवं आरडीएसओ की टीम संयुक्त रूप से 80 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर ब्रेकिंग ट्रायल कर रही है एवं ब्रेकिंग आंकड़ों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है जिसमे 23 मई को 42 बार, 24 मई को 32 बार, 25 मई को 25 बार एवं 26 मई को 31 बार ब्रेकिंग ट्रायल किया गया अर्थात कुल 130 बार वन्दे भारत रैक का ब्रेकिंग परीक्षण हुआ।
आरडीएसओ की टीम ने स्वतंत्र रूप से कार्यभार लेने के उपरांत 28 मई को गुड़ला-लबान के मध्य दोपहर 3.50 बजे से शाम 6.15 बजे तक 160 किमी प्रति घंटा की गति पर कुल 6 बार ब्रेकिंग ट्रायल किया। सोमवार को अंतरिम रूप से कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा सेक्शन में सूखे एवं गीले ट्रैक पर पुनः ब्रेकिंग ट्रायल किया जाएगा।
हाडा रामसिंह
वार्ता
More News
गहलोत खो बैठे है मानसिक संतुलन-शेखावत

गहलोत खो बैठे है मानसिक संतुलन-शेखावत

29 Sep 2023 | 7:57 PM

जोधपुर 29 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रधानमंत्री, सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के राजस्थान आने को लेकर टीका-टिप्पणी से लगता है कि वह घबराहट में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

see more..
image