Friday, Apr 19 2024 | Time 03:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हस्त एवं शक्ति चलित कुट्टी मशीन पर भी मिलेगा अनुदान

कोटा, 02 जून (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले में 973 पशुपालक किसानों को चॉफ कटर तथा 184 रिज बेड मेकर, रिज बेड प्लांटर कृषि यंत्रों पर राज्य सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा।
संयुक्त निदेशक कृषि खेमराज शर्मा ने बताया कि चॉफ कटर हस्त चलित पर सामान्य कृषको को कीमत का 40 प्रतिशत या 4 हजार रूपये तथा लघु सीमान्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला कृषकों को 50 प्रतिशत या 5 हजार रूपये अनुदान देय होगा। उन्होंने बताया कि पावर चलित कुट्टी मशीन पर सामान्य कृषकों को लागत का 40 प्रतिशत या 8 हजार रूपये तथा लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिला कृषकों को कीमत का 50 प्रतिषत या 10 हजार रूपये अनुदान देय होगा।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि इस वर्ष बैड़ मेकर अथवा बैड प्लान्टर पर भी सामान्य कृषकों को लाइट वेट पर 50 प्रतिषत या 17 हजार 500 रूपये तथा लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिला कृषकों को 26 हजार 250 रूपये अनुदान देय होगा।
इस तरह रिज बैड़ प्लान्टर हेवी बेड़ पर सामान्य कृषकों को 50 प्रतिशत या 22 हजार 500 रूपये तथा लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिला कृषकों को 75 प्रतिशत अधिकतम 33 हजार 750 अनुदान देय होगा। उन्होंने किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन का आव्हान किया है।
हाडा रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image