राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 18 2023 8:44PM शव को लेकर राशन डीलर के विरोध ग्रामीणों ने किया मार्ग जामअलवर 18 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम तसई में एक राशन डीलर द्वारा मारपीट करने से मृत उपभोक्ता के शव को ग्रामीणों ने कठूमर- नगर सड़क मार्ग पर तसई बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने यह जाम कल रात्रि को लगाया था। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए एवं राशन डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाए। जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक चौहान एवं कठूमर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार दिव्यांग समुद्र चौहान राजपूत ने 12 सितंबर को कठूमर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गांव के एक राशन डीलर मीना देवी के पास राशन लेने गया तो उसने कहा कि तुम्हारा राशन कोई ओर ले गया, यह कहकर राशन देने से मना कर दिया। बाद में वह पास के ही गांव नंगला धनसिंह के डीलर मुश्ताक खान के पास राशन लेने गया तो उसने राशन सामग्री दे दी। राशन लेकर लौटते समय डीलर के पास काम करने वाले आरोपी गौरव सिंह को राशन नहीं देने का उलाहना दिया तो गौरव सिंह ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दिव्यांग को कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया गया और जहां से गंभीर अवस्था में अलवर सामान्य अस्पताल में भर्ती कर दिया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को सुबह दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस की करवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को शव सहित सड़क पर खडी कर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक चौहान एवं थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद सरपंच मुकेश सिंह चौहान एवं अन्य ग्रामीणों से समझाइश की और सीओ अशोक चौहान ने आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।जैन रामसिंहवार्ता