राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 18 2023 8:46PM महिलाओं, बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाए चरम पर: राठौडझुंझुनू,18 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों के साथ अनाचार, अत्याचार, उत्पीड़न एवं दुष्कर्म की घटनाए चरम पर हैं। प्रदेश के किसी भी कोने में महिला सुरक्षित नहीं है। श्री राठौड ने आज यहां पत्रकारो से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बिजली कटौती का संकट बना हुआ है। अघोषित बिजली कटौती के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें किसान वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली के तीनों डिस्कॉम घाटे में चल रहें है। सरकार खुद के थर्मल पावर प्लांट बंद करके प्राइवेट कंपनियों से मंहगी बिजली खरीद रही है। राठौड़ झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में परिर्वतन संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर है कि आम जनता का काम बिना पटवारियांे को कमीशन दिये नहीं होता है। कांग्रेस सरकार 2018 के चुनाव में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने का वादा करती है। लेकिन जब सत्ता में आती है तो कर्जमाफी का वादा भूल जाती है। श्री राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ किया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। सभी भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं एैसे में लाखों युवाओं का भविष्य चौपट हो गया। कांग्रेस सरकार सांप्रदायिक सदभाव कायम करने में पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश की वीरांगनाओं के अधिकारों पर कुठाराघात हुआ है। सराफ रामसिंहवार्ता