Friday, Oct 11 2024 | Time 12:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुष्करणा समाज में केन्द्रीय मंत्री शेखावत के बयान का विरोध

बीकानेर 18 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के जोधपुर में भाजपा की वरिष्ठ नेता विधायक सूर्य कांता व्यास द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा के बयान पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बयान की पुष्करणा समाज में भयंकर रोष व्यक्त करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।
राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के अध्यक्ष बी जी बिस्सा ने कहा कि उनके बयान जिसमें उन्होंने कहा कि बड़ी उम्र में बच्चों के समान हो जाते हैं का हम विरोध करते हैं और आपसे उक्त बयान पर माफी मांगे। आप केन्द्रीय मंत्री हैं अतः आपकी पार्टी की वरिष्ठ नेता के लिए ऐसा बयान शोभा नहीं देता है।
सूर्य कांता जोधपुर की सर्वमान्य नेता होने के साथ साथ पुष्करणा समाज की शिरोमणी है। अतः पुष्करणा समाज आपके इस बयान की दौर निंदा करता है। सूर्य कांता ने जो बयान दिया है वह कुछ सोच समझ कर ही दिया हो गया। मुख्यमंत्री गहलोत की कई नीतियों की प्रशंसा स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं।
संजय रामसिंह
वार्ता
More News
बीएफआईएल ने राजस्थान में पशुधन से संबंधित सहायता के लिए शुरु किया काल सेंटर-1962

बीएफआईएल ने राजस्थान में पशुधन से संबंधित सहायता के लिए शुरु किया काल सेंटर-1962

10 Oct 2024 | 11:21 PM

जयपुर, 10 अक्टूबर (वार्ता) भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) ने पशुधन से संबंधित किसी भी सहायता के लिए भारत संजीवनी पहल के तहत राजस्थान में राज्य स्तरीय कॉल सेंटर ‘1962’ शुरू किया है।

see more..
image