Thursday, Dec 7 2023 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दिव्यांग युवती की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 18 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में प्रतापगढ जिले में देवगढ़ सर्कल के खूंटगढ़ गांव के जंगल में दिव्यांग युवती की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को बारावरदा निवासी भंवरलाल गुर्जर ने थाना धमोतर पर रिपोर्ट दी कि उसकी मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग भांजी घर पर किसी को बिना बताए कहीं चली गई। रिपोर्ट पर अंपायर दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इसी दौरान शनिवार को थाना देवगढ़ सर्कल के खूंटगड गांव के जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका मिला।
इस मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से आरोपी कुलदीप गहलोत को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
रामसिंह
वार्ता
image