राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 18 2023 9:06PM 437 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तारचित्तौड़गढ़, 18 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में चित्तौडगढ जिले के सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 04 क्विटंल 37 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं साथी आरोपी को नामजद किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के तहत थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा विरेन्द्र सिंह मय जाप्ता द्वारा चरलिया गदिया पहुंच नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान चरलिया गदिया की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो के चालक ने पुलिस टीम को देख अचानक स्कॉर्पियो की गति बढा दी। पुलिस के पीछा करने व तेज गति के कारण स्कॉर्पियो असंतुलित होकर रोड से नीचे उतर कर पत्थरो में जाकर क्षतिग्रस्त होकर रूक गयी। स्कॉर्पियो से भागने का प्रयास करते चालक को घेर कर टीम ने पकड़ लिया, दूसरी साईड से भागा व्यक्ति रात का वक्त होने के कारण वह झाड़ियों में ओझल हो गया। स्कॅार्पियो में पीछे की सीटे नहीं थी, जहां 21 प्लास्टिक के कट्टो में 04 क्विटंल 37 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा अवैध अफिम डोडा चुरा मिला। अवैध अफीम डोडाचूरा व स्कॉर्पियो जप्त कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वाहन चालक चित्तौड़गढ जिले के चन्देरिया थाना के सिरोडी निवासी सुरेश चन्द्र जाट को गिरफतार कर लिया। रामसिंहवार्ता