राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 18 2023 9:43PM राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने का मिथक इस बार टूटने वाला है: शर्माभीलवाड़ा 18 सितंबर (वार्ता)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सकारात्मक योजनाओं के चलते राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने का मिथक इस बार टूटने वाला है और कांग्रेस राजस्थान में 156 सीटों के साथ दुबारा सरकार बनाएगी। यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में दी। लोकेश शर्मा से पत्रकारों ने भीलवाड़ा और बीकानेर से चुनाव लडने की चर्चा पर उन्होंने जवाब में कहा कि मैं कहीं से भी चुनाव लडू, मेरा चुनाव क्षेत्र बी होगा। मगर सूत्र बताते है कि शर्मा का कांग्रेस से भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩा तय है। माना जा रहा है कि ऊपर से मिले संकेत के आधार पर शर्मा विभिन्न समाज संगठन, धर्मगुरुओं संतों से आर्शीवाद लेने अभी से जुट गए है। शर्मा ने कहा कि श्री गहलोत भीलवाड़ा के प्रति आशान्वित है और वो चाहते है कि दो दशक से जो चुनकर आ रहे हैं, उनकी भीलवाड़ा से उदासीनता के कारण इस बार भीलवाड़ा शहर की जनता कांग्रेस को समर्थन देकर विकास में भागीदार बने। माली रामसिंहवार्ता