राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 19 2023 1:58PM भीलवाड़ा में डेढ़ किलो से अधिक अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तारजयपुर 19 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में डेढ़ किलो से अधिक अफीम एवं सात किलो अफीम डोडा बरामद कर दो तस्कारों को गिरफ्तार किया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने मंगलवार को क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पकड़कर उनके पास से उच्च क्वालिटी की एक किलो 546 ग्राम अफीम एवं सात किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है। श्री एमएन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की निरन्तरता में पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में कार सवार तस्कर भेरूलाल निवासी थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ हाल गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा तथा बिना नंबरी बाइक सवार गोपाल निवासी थाना साडास जिला चित्तौड़गढ़ को हिरासत लेकर नशे की खेप बरामद की। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार एवं मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया। जोरावार्ता