राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 19 2023 5:19PM वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत मां कामाख्या देवी दर्शन की रेलगाडी 20 को होगी रवानाअजमेर 19 सितम्बर (वार्ता) राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा योजना के तहत 20 सितंबर को अजमेर रेलवे स्टेशन से विशेष रेलगाडी ..मां कामाख्या देवी दर्शन.. (आसाम) के लिए रवाना होगी। जिसे राजस्थान राज्य वरिष्ठ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। अजमेर में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य तथा बोर्ड उपाध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की स्पेशल ट्रेन कल बारह बजे अजमेर स्टेशन से दिन में रवाना होगी, जिसमें अजमेर संभाग के 180 चयनित वरिष्ठ नागरिक धार्मिक यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि अजमेर के बाद जयपुर तथा अलवर से भी वरिष्ठ नागरिकों को इसी ट्रेन के जरिए ले जाया जायेगा। कुल 500 वरिष्ठ नागरिकों को मां कामाख्या देवी दर्शन का सरकार की ओर से अवसर मिलने जा रहा है।अनुराग रामसिंहवार्ता