Friday, Oct 11 2024 | Time 10:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बारिश में कमरे की छत गिरने से दो किसानों की मौत

श्रीगंगानगर, 19 सितंबर (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के समीप चक 11-एस में खेत में बने एक कमरे की छत गिरने से उसमें सोए दो किसानों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि चक 11-एस में सुखदेवसिंह के खेत में हुए इस हादसे में मरने वालों की पहचान जगसीरसिंह जटसिख (50) तथा मलकीतसिंह बावरी (24) निवासी चक 01-एक्स के रूप में हुई है। आज सुबह सुखदेवसिंह खेत में गया तो उसे कमरे की छत गिरी दिखाई दी। छत के मलबे में दोनों के शव दबे पड़े थे। सुखदेवसिंह ने आसपास के खेतों में कम कर रहे लोगों तथा ग्रामीणों को बुलाया। मलबा हटाने पर दोनों ही मृत पाए गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच दोनों मृतकों के परिवारजन मौके पहुंचे तो लाशें देखकर बदहवास हो गए। उनमें कोहराम मच गया। दोनों के परिवारजन विलाप करने लगे। पुलिस ने बताया कि जगसीरसिंह तथा मलकीतसिंह ने मिलकर सुखदेव सिंह की जमीन को बंटाई पर काश्त करने के लिए ले रखा था। दोनों कल शाम को खेत में कम कर रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई।बारिश की वजह से दोनों रात को खेत में बने पक्के कमरे में सो गए। रात्रि को किसी समय छत ढह गई।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप उदयपुर में  15 अक्टूबर से

चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप उदयपुर में 15 अक्टूबर से

10 Oct 2024 | 8:30 PM

उदयपुर, 10 अक्टूबर (वार्ता) देश में दिव्यांग प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल (डीसीसीआई) के तत्वावधान में चौथी नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चौंपियनशिप का आयोजन 15 अक्टूबर से उदयपुर में होगा।

see more..
image