Thursday, Dec 7 2023 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


टुंडा की जांच के बाद पुनः भेजा जेल

अजमेर 19 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में बंद आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की आज ज्यादा तबियत बिगड़ने पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया , जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच के बाद कड़ी सुरक्षा में पुनः जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी टुंडा पिछले एक माह से बीमार है । उसे यूरिन संक्रमण व कब्ज की शिकायत है , जिसके चलते जेल के जेल के अस्पताल में भर्ती है। आज उसकी तबीयत खराब होने पर जेएलएन अस्पताल हथियार बंद पुलिस के पहरे में लाया गया और यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने उसकी जांच की। बाद में चिकित्सकों की सलाह पर उसे पुनः जेल चिकित्सालय भेजा गया। इस दौरान कड़ा सुरक्षा पहरा रखा गया।
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने आतंकी टुंडा के पिछले कुछ दिनों से बीमार होने की पुष्टि की है।
आतंकी टुंडा अब " जर्जर " हो चला है। उसे पुलिस ने अगस्त 2013 में नेपाल सीमाक्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उस पर 1993 में मुम्बई में सीरियल बम धमाकों का आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद से ही टुंडा को सुरक्षा के लिहाज से अजमेर केन्द्रीय कारागृह में स्थानांतरित किया गया था।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image