राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 19 2023 5:25PM वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी की ओर से आयोजित होंगे संभागीय सम्मेलनअजमेर 19 सितंबर (वार्ता) राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी के अध्यक्ष रामसिंह राव ने कहा है कि देश और राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है , सही जानकारी आम लोगों तक पहुंचे इसके लिये अकादमी की ओर से संभागीय सम्मेलन का आयोजन कर विरोधी विचार वालों को जवाब दिया जायेगा। श्री राव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि अकादमी का पहला अजमेर संभागीय सम्मेलन 25 सितंबर को जवाहर रंगमंच पर प्रस्तावित है , जिसमें संभाग के 300 से 400 तक वास्तविक वंश लेखक भाग लेंगे । उनकी योग्यता के आधार पर चयन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप तीन तरह के पुरस्कार पहला- राजीव गांधी युवा वंश लेखक सम्मान, दूसरा- सूत मागध सम्मान , तीसरा- चन्द्रवरदाई पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके जरिए खोईहुई पहचान कथावाचक को मिल सकेगी । सम्मान और अधिकार उन्हें मिल सकेगा । उन्होंने विरोधियों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि विरोधी विचार वाले सवाल उठाते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं होती तो आज वे नहीं होते। क्या उन्होंने कभी शहादत देने वाला पैदा किया ? किसी की ऊंगली भी कटी ? मूर्ति लगाने तक के लिये हमारे नेताओं को "एडाप्ट" करना पड़ता है। स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन को महात्मा गांधी और कांग्रेस का सानिध्य नहीं मिलता तो आज वे आजाद भारत में सांस नहीं ले रहे होते । सिंह ने इण्डिया और भारत को बांटने वालों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इसलिए वंश लेखकों की आज उपयोगिता है ताकि उनके माध्यम से सही और वास्तविक जानकारी लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि आज अजमेर संभाग के अनेकों गांवों का भ्रमण कर वंश लेखकों को पीले चावल बांटकर सम्मेलन में आने का न्यौता दिया है। अकादमी की ओर से पहला सम्मेलन अजमेर में होगा फिर आगे राज्य दूसरे सम्भागों में इसी तरह के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे । इसके पीछे वंश लेखकों को योजना का लाभ मिल सके , यह भी मकसद है।अनुराग रामसिंहवार्ता