राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 19 2023 5:36PM डेढ किलोग्राम डोडा चूरा जब्त दो गिरफ्तारभीलवाड़ा 19 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में एक कार से 1 किलो 546 ग्राम अफीम एवं 7 किलो डोडा-चूरा जब्त कर चालक और बाइक से कार की एस्कॉर्ट कर रहे एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी विमल सिंह नेहरा के निर्देशन और गुलाबपुरा डीएसपी लोकेश मीणा के सुपरविजन में गुलाबपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर उगमाराम मय जाब्ता नेशनल हाइवे 48 स्थित 29 मिल चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान भीलवाडा की तरफ से एक व्यक्ति बिना नम्बरी बाइक लेकर आता दिखाई दिया। यह बाइक सवार, पुलिस नाकाबंदी और बेरिकेटस के पास पुलिस जाब्ता देखकर बाइक को वापस घूमाकर जाने लगा। चालक की हरकत पर शंका होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। तसल्ली देकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पीछे भीलवाड़ा की ओर से स्विफ्ट कार आ रही है, जिसकी वह एस्कॉर्ट कर रहा था। कार में अफीम व डोडा-चूरा है। उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह नाकाबंदी की सूचना कार चालक को देने के लिए वापस घूमा था। पुलिस ने बाइक चालक को डिटेन कर बैठा लिया। पुलिस ने नाकाबंदी जारी रखी। इस बीच, भीलवाडा की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती हुई नजर आई। चालक को हाथ का इशारा कर रूकवाया। कार की चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था। उसे नीचे उतार कर डिटेन किया। कार की तलाशी ली तो उसमें एक किलो 546 ग्राम अफीम एवं 7 किलो ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे अफीम व डोडा-चूरा के साथ, जबकि एस्कॉर्ट करने में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त कर लिया। माली रामसिंहवार्ता