राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 20 2023 6:47PM उदयपुर में गांधीदर्शन अर्धकुंभ का आयोजन 24 सितम्बर कोउदयपुर 20 सितम्बर (वार्ता) शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के द्वारा झीलों की नगरी उदयपपुर में एक दिवसीय गांधी दर्शन अर्ध कुंभ का आयोजन 24 सितम्बर को किया जायेगा। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि नगर निगम सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम जिला एवं उपखंड स्तर से लगभग 1200 से 14 सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि देश का पहला राज्य है राजस्थान जहां शांति एवं अहिंसा विभाग संचालित है प्रदेश में सौहार्द, भाईचारा और गांधीवादी विचारों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के सिद्धांतों विचारों और दर्शन को समाज के हर वर्ग हर तबके तक पहुंचाने गांधीवादी साहित्य के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य के साथ विभाग का गठन हुआ है। श्री शर्मा ने बताया कि अर्धकुंभ कार्यक्रम राजस्थान के प्रत्येक जिले के संयोजक, सह संयोजक, युवा सयोजक, महिला सयोजक और समस्त प्रशिक्षर्थी भाग लेंगे।रामसिंहवार्ता