राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 20 2023 6:47PM रेलवे की 14वीं अन्तरमण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन 21 सितम्बर सेअजमेर 20 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे की 14वीं अन्तरमण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं .. अनुगूंज. का आयोजन अजमेर में 21 सितंबर को होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर के कचहरी रोड स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उ.प.रेलवे जयपुर के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोरा होंगे। आयोजन समिति की मेघा गोदारा जोकि रेलवे की ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था की महासचिव भी हैं ..अनुगूंज ..को सफल बनाने में जुटी हैं।अनुराग रामसिंहवार्ता