राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 20 2023 8:48PM फुटबाल खिलाडी के साथ दुष्कर्म के आरोपी फुटबॉल कोच को 20 वर्ष की कारावासअजमेर 20 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में पोक्सो मामलों की अदालत ने एक नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म के मामले मे आरोपी एक फुटबॉल कोच को आज 20 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई । अजमेर में पोक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक रूपेन्द्र परिहार ने बताया कि हिमाचल से फुटबॉल खेलने आई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ कोच ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आज अजमेर में पोक्सो मामलों की कोर्ट सं.-1 के न्यायाधीश बन्ना लाल जाट ने मामलें में फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास तथा 60 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया है।अनुराग रामसिंहवार्ता