राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 20 2023 9:37PM रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं को दी गई स्वच्छता की जानकारीरामदेवरा (जैसलमेर) 20, सितंबर (वार्ता) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा जैसलमेर जिले में पोकरण के रामदेवरा में प्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में विभिन्न प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर रामदेवरा में श्रद्धालुओं के साथ विचार गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय पोषण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं केंद्र सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियां पर आधारित सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर प्रभावी जानकारी दी गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच मोटरसाइकिल रैली, मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां पर आधारित प्रचार सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर के के आर सोनी ने रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना, स्वच्छता ही सेवा की पालन करना पर विस्तृत जानकारी दी। जोरावार्ता